SANKESH ENGLISH SPEAKING COURSE

By Monika Khatri · Dec 3, 2013 ·
Categories:
  1. प्रत्येक भाषा में कुछ ऐसे वाक्य या शब्द-समूह दैनिक बोलचाल में प्रयोग किये जाते हैं जिनका अर्थ बहुत मायने रखता है. ऐसे वाक्य या शब्द-समूह हिंदी में मुहावरे या कहावतें कहे जाते हैं और अंग्रेजी में Proverbs. Proverbs के प्रयोग से हमारी बोलचाल में वजन तो आता ही है. साथ ही कई बार हम जो बात हज़ार शब्दों में भी नहीं कह पाते, एक छोटे से Proverb का प्रयोग करके आसानी से कह देते हैं. हिंदी में प्रयोग किये जाने वाले मुहावरों और कहावतों से तो हम भली-भांति परिचित हैं ही, आइए SANKESH ENGLISH SPEAKING COURSE के माध्यम से आपको अंग्रेजी के Proverbs से परिचित करवाते हैं. इनका अध्ययन रोचक भी है और ज्ञानवर्धक भी. इनका अभ्यास करें और दैनिक बोलचाल में इनका प्रयोग करके अपनी अभिव्यक्ति को प्रभावशाली बनाएं.
    http://www.sankesh.com/
    Categories:

Comments

To make a comment simply sign up and become a member!
  1. This site uses cookies to help personalise content, tailor your experience and to keep you logged in if you register.
    By continuing to use this site, you are consenting to our use of cookies.
    Dismiss Notice